ऋषिकेश। कैंसर उन्मूलन दिवस पर जीआईसी आईडीपीएल में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में कैंसर हर्बल वाटिका का विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि एआरटीओ अरविंद पांडे ने कहा कि कैंसर के लिए प्रदूषण सबसे ज्यादा घातक है। जिसकी रोकथाम के लिए हमें पेड़ों के साथ ही अपने वाहनों की भी जांच कराते रहना चाहिए।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कैंसर की महामारी पर विचार रखे। साथ ही खानपान आदि का ध्यान रखने की सलाह भी दी। एडवोकेट श्रीकांत ने कहा कि आज देश अंग्रेजी दवाइयों के अधीन होता जा रहा है। हमें आयुर्वेद पद्धति को प्रोत्साहन देना चाहिए। डॉ. सीएन मिश्रा ‘पेड़बाबा’ ने कहा कि सुसवा का साग, पैशन फूड मधुमेह और कैंसर के उपचार के लिए बहुत उपयोगी हैं। उनके द्वारा वाटिका के लिए हिमालयन लेमन, माल्टा, मौसमी, नींबू, कटहल, आम, लीची, अर्जुन, हल्दी, अदरक, गिलोय आदि पौध भी विद्यालय को सौंपे।
कार्यक्रम में बीपी पांडे, डॉ. रवि कौशल, शैलेंद्र डेविड, दर्शन शाह, नेकपाल सिंह, अक्षत श्रीकोटी, धर्मपाल सिंह नेगी, संजीव तिवारी, अनिल शर्मा, डॉ. विक्रांत भंडारी, पूर्व प्राचार्य डॉ. माहेश्वरी, पूनम शर्मा, नंदकिशोर, आशुतोष, डॉ. प्रमोद चंदेल, डॉ. रवि त्यागी, डॉ. वर्तिका सक्सेना, क्षमा मिश्रा आदि ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह की की। मौके पर जर्मनी से नवीन, सुरकुंडा अनुयाई बिलजवांजी, उमेंद्र, आचार्य डॉ. चंडी प्रसाद धिल्डियाल, आदित्य अग्रवाल, सूरजमणि, हरेंद्र राणा, सुशील सैनी, ललित मोहन जोशी, मोनिका रौतेला, सरोज लोचन, लता अरोड़ा, इंदु नेगी, डॉ. संजय ध्यानी, ज्योति किरण लोहानी, माधुरी रावत, मनोज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, कोमल तोमर, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, बीपी सती, श्यामसुंदर रियाल, अजब सिंह चौहान, विनोद पवार आदि मौजूद रहे।