
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट में बीते दिनों गंगा नदी में डूबे युवक कुणाल वर्मा का शव मंगलवार सुबह रामझूला घाट के पास बरामद किया गया। शव को एसडीआरएफ और जल पुलिस की सर्चिंग टीम ने नदी से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, कुणाल वर्मा (20) निवासी जीरकपुर चंडीगढ़, बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र था। 5 नवंबर की शाम वह अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था, जहां गहराई में जाने के कारण वह डूब गया।
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी और तब से लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। टीम ने स्कूबा डाइविंग, राफ्ट और डीप डाइविंग उपकरणों की सहायता से नदी में व्यापक स्तर पर खोज की।
लगातार कई दिनों के प्रयासों के बाद आज सुबह युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को सुपुर्द किया गया, जिसके बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली।
एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि वे बिना सुरक्षा उपायों के गंगा नदी में गहरे पानी में न उतरें और नदी तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।



