Uttarakhand Nikay Chunav : ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, केदारनाथ उपुचनाव में चर्चित प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान, मूल निवास भू-कानून समन्वय समिति संयोजक मोहित डिमरी, लुसून टोडरिया के साथ शहर के मुख्य बाजारों में जनसंपर्क किया। अभियान के दौरान व्यापारी वर्ग ने भी कई जगहों पर मास्टरजी को समर्थन देने की बात कही।
मंगलवार को दूनमार्ग स्थित चुनाव कार्यालय से शुरू जनसंपर्क अभियान देहरादून रोड, दून तिराहा, लक्ष्मणझूला रोड, क्षेत्र रोड, मुखर्जी मार्ग, भरत मंदिर क्षेत्र, मेन बाजार, रेलवे रोड, अंबेडकर चौक, हीरालाल मार्ग होते हुए तिलक रोड पर संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों के साथ दिनेश चंद्र मास्टरजी ने व्यापारियों से शहर की बेहतरी के लिए वोट और सपोर्ट मांगा।
नगर भ्रमण के दौरान बॉबी पंवार, त्रिभुवन चौहान, मोहित डिमरी और लुसून टोडरिया ने भी जनता से वोट अपील की। कहा कि दिनेश चंद्र मास्टरजी अब जनता के प्रत्याशी बन चुके हैं। जहां जनता चुनाव लड़ती है, वहां जीत सुनिश्चित है। इसबीच मास्टरजी ने शहर के धार्मिक स्वरूप के संरक्षण, पार्किंग, नशे का खात्मा के अलावा बुनियादी सुविधाएं आदि के अपने एजेंडे को साझा किया। कहा कि ये चुनाव धनबल के खिलाफ जनबल का है। माफिया के खिलाफ गंगाजल का है।
प्रचार अभियान में बॉबी पंवार, त्रिभुवन चौहान, मोहित डिमरी, लुसून टोडरिया की मौजूदगी का असर भी दिखा। सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी खासे उत्साहित रहे। मौके पर चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत, संजय सकलानी, नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल रावत, मन्नु कोठारी, सुदेश भटट, संजय बुड़ाकोटी, कुसुम जोशी, सम्राट पंवार, लोकपाल कैंतुरा, शैलेंद्र मिश्रा, प्रवीण ध्यानी, सुनील पंचभैया, संजय सिल्सवाल, कमलेश बडोला, कमल किशोर कंडवाल, किशोर गौड़, अरविंद हटवाल, दलीप नेगी, हर्ष व्यास, पुष्पा रावत आदि मौजूद रहे।