ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ शहर और आसपास के कई वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन भी किया गया।
शनिवार को मंत्री अग्रवाल ने मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड 06, 23, 24, 25 और 32 में जन समर्थन जुटाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के बलबूते भाजपा के प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान सरल, सहज और स्वच्छ छवि के व्यक्ति है। बीते 30 वर्षों से क्षेत्र में विभिन्न संगठनों से जुड़ते हुए सामाजिक कार्य कर रहे हैं।
मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने लोगों से मेयर और सभी 40 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पार्षद प्रत्याशी ज्योति पासवान, तनु तेवतिया, देवेंद्र दत्त सकलानी, संदीप गुप्ता, संजीव चौधरी, धर्मराज महाराज, पूनम डोभाल, ममता सकलानी, अशोक पासवान, विवेक चतुर्वेदी, रंजीत, रिंकी राणा, सुमन रावत आदि मौजूद रहे।