Rishikesh: श्रमदान कर मनाया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी के 46वें वर्ष में प्रवेश पर कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणीघाट पर श्रमदान किया।
रविवार को त्रिवेणीघाट स्थित शिवमूर्ति से आगे स्वच्छता अभियान चलाया गया। अग्रवाल ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता की स्थापना आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 में हुई थी। इससे पहले यह भारतीय जनसंघ के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्थापना साल 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। बताया कि पार्टी अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है।
अग्रवाल ने कहा कि 1977 में देश में कांग्रेस विरोधी मोर्चा जब तैयार हुआ तो भारतीय जनसंघ सहित कई अन्य दलों का विलय जनता पार्टी के रूप में सामने आया, जो केंद्र में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार थी। लेकिन आपसी कलह और खींचतान के बीच जनता पार्टी बहुत दिनों तक नहीं चल पाई और फिर 1980 में 6 अप्रैल को बीजेपी अस्तित्व में आई, जसिका आज 43वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में हमने जनकल्याण की हर योजना को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया है, वो बहुत विराट है। इस अभियान का मतलब है भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना, तुष्टिकरण की आशंकाओं को समाप्त करना, स्वार्थ के आधार पर लाभ पहुंचाने की प्रवृत्ति को खत्म करना और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे ये सुनिश्चित करना है।
मौके पर मेयर शंभू पासवान, सुमित पंवार, सरदार सतीश सिंह, राकेश परचा, चेतन शर्मा, बृजेश शर्मा, रुचि जैन, शिव कुमार गौतम, राजेश कुमार, अजय दास, अश्विनी डंग, देवदत्त शर्मा, जितेंद्र पाल, हर्ष पाल, प्रदीप कोहली, निवेदिता सरकार, राजू नरसिम्हा, सुधा असवाल, अरविंद चौधरी, गोविंद रावत आदि मौजूद रहे।