ऋषिकेश

Rishikesh: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री प्रेमचंद का स्वागत

ऋषिकेश। वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा के पटल पर चौथी बार बजट पेश करने और ऋषिकेश के लिए बजट में विशेष ध्यान रखने पर कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में पार्षद राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने बजट में गोविंदनगर ऋषिकेश में वर्षों पुराने लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए 6 करोड़ 45 लाख रुपए का प्रावधान किया है। इसकी डीपीआर स्वच्छ भारत मिशन-2 के अंतर्गत स्वीकृत भी हुई है। इसके अलावा बजट में लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए अतिरिक्त धनराशि की पूर्ति रिंग फेंसड अकाउंट से और पार्क के सौंदर्यकरण व ओपन जिम का भी प्रावधान किया है।

पूर्व पार्षद विकास तेवतिया ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में कावड़ मेले के लिए 07 करोड रुपये, जबकि ऋषिकेश में हिमालय संग्रहालय की स्थापना के लिए 02 करोड़ 64 लाख रुपए का प्रावधान किया है। भाजपा कार्यकत्री पुनीता भंडारी ने कहा कि ऋषिकेश के पुनर्विकास द्वारा धरोहर संरक्षण को पर्यावरणीय स्थिरता और आधुनिक सुविधाओं के साथ सहज रूप से एकीकृत करने के जाने की योजना को बजट में स्थान मिला है।

पार्षद संध्या बिष्ट ने कहा कि योगनगरी ऋषिकेश को विश्व स्तरीय बनाये जाने के लिए यहाँ स्वच्छता के लिए होलिस्टिक अप्रोच का भी बजट में जिक्र है। मौके पर पार्षद तनु तेवतिया, आशु डंग, अजय दास, संध्या बिष्ट, ममता रतूड़ी, रिंकी राणा, पूनम डोभाल, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, मनोरमा, ममता सकलानी, विशाल कक्कड़, चमन पोखरियाल, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल, सौरभ उनियाल, सुधांशु बिजल्वाण, अमित सेमवाल, अखिलेश मित्तल, अरुण बडोनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button