जनहित के मामलों में मनमानी बर्दाश्त नहीं: प्रेमचंद
विधायक अग्रवाल ने वन विभाग की कार्रवाई पर जताई नाराजगी

ऋषिकेश। गुमानीवाला स्थित हिमालय विद्यापीठ में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। मौके पर लोगों ने वन विभाग की कार्रवाई को लेकर अपनी चिंताएं जताई।
अग्रवाल ने मौके पर ही वन विभाग के पीसीएस अधिकारी राजीव धीमान, डीएफओ नीरज शर्मा और रेंजर धमंदा से फोन पर बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ऐसा कोई आदेश नहीं है, जिसके आधार पर वर्षों से रह रहे लोगों को डराया जाए या परेशान किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से आबाद है और पूर्व में सरकार द्वारा यहां बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी व्यवस्थाएं सरकारी स्तर पर दी गई हैं। उन्होंने बिजली विभाग को भी निर्देश दिए कि बिना किसी लिखित आदेश के जनता को बिजली कनेक्शन देने से इनकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह उनका विधानसभा क्षेत्र है और जनता के हित सर्वोपरि हैं। अनावश्यक रूप से जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
वहीं, क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जनता अकेली नहीं है, वे पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हैं। मौके पर ग्राम प्रधान किशोरी पैन्यूली, दीपक मेहर, रुकमा व्यास, दीपा राणा, गोविंद सिंह मेहर, मानवेंद्र कंडारी, सतपाल राणा, नितिन रावत, उमेद रांगड़, पंकज भट्ट, संगीता राणा, ओम प्रकाश अंथवाल आदि मौजूद रहे।



