
ऋषिकेश। कांग्रेस ने पंचायत चुनावों को लेकर सांगठनिक स्तर पर कसरत शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने संगठन के रायवाला और श्यामपुर ब्लॉक के पदों पर नियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों का अभिनंदन किया। साथ ही उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने की अपील की।
कांग्र्रेस के परवादून ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने रायवाला ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष दीपा चमोली और श्यामपुर के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर विजयपाल पंवार को मनोनीत किया। कहा कि पंचायत चुनाव में गांवों के के वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। ताकि कांग्रेस समर्थित ग्राम प्रधान, जिपंस, बीडीसी और ब्लॉक प्रमुख की जीत सुनिश्चित हो।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि गांवों से लेकर शहर तक बीएलए नियुक्त कर बूथ स्तर पर पार्टी को मज़बूत किया जाएगा। ताकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका लाभ मिल सके। दीपा चमोली और विजयपाल पंवार ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसजनों के मार्गदर्शन से संगठन को मजबूती दी जाएगी।
श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत और प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल ने बताया कि नए पदाधिकारियों के मनोनयन से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश विधानसभा के अध्यक्ष जतिन राणा, उपाध्यक्ष संदीप कौर, रामपाल भगत को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
कार्यक्रम कमें गजेन्द्र विक्रम शाही, रोहित नेगी, सोहन लाल रतूड़ी, कांता प्रसाद कंडवाल, देवी प्रसाद व्यास, प्रकाश पांडे, अल्का क्षेत्री, मनोज गुसाईं, जितेंद्र रागड़, मनीष व्यास, सतेंद्र रावत, सुमित चौधरी, शंभु चौहान, लीला सिंह, मनिता, खुशी, शिवम, दीपक, लक्ष्मी, निर्मल रागड़, परमजीत सिंह, वीरेंद्र रागड़, पार्वती देवी, ममता रावत, प्रमोद रावत, विक्रम सिंह बिष्ट, नवल बिष्ट, इंदु चौहान, राधे बिष्ट, मीनाक्षी, प्रेम लाल, वीर सिंह राणा, गोदांबरी देवी, राधा देवी, बलवीर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, शुभम रावत, सानिया रावत आदि मौजूद रहे।