Rishikesh: श्यामपुर में एक और CNG स्टेशन शुरू

ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित इंडियन ऑयल के देवभूमि पेट्रोल पंप पर भी सीएनजी बिक्री शुरू हो गई है। रविवार को गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर कंचन सिंह बागड़ी ने सीएनजी की रिटेल का शुभारंभ किया।
कंचन सिंह ने कहा कि सीएनजी की बढ़ती मांग के मद्देनजर श्यामपुर में एक और सीएनजी स्टेशन शुरू किया गया है। जिससे वाहन संचालकों को सीएनजी लेने में बहुत राहत मिलेगी। कहा कि सीएनजी वाहन से वायु प्रदूषण नहीं फैलता है, पर्यावरण की सुरक्षा होती है।
मौके पर पंप संचालक लविश अग्रवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में यह पहला ऑनलाइन सीएनजी स्टेशन है। यहां गैस की आपूर्ति भूमिगत पाइपलाइन से की जा रही है, इसलिए यहां 24 घंटे सीएनजी उपलब्ध होगी।
जनप्रतिनिधि जयेंद्र सिंह रावत ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में एक और सीएनजी स्टेशन खुलने से क्षेत्र के अन्य व्यापारियों को भी लाभ होगा।