
Rishikesh News : ऋषिकेश। मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने उत्तराखंड से लेकर देश के सांस्कृतिक रंगों को मंच पर बिखेरा। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर दर्शक दीर्घा से भी जमकर तालियां बरसीं।
बुधवार को मालवीय नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने की। डॉ नेगी ने कहा कि सांस्कृतिक रंगों की यह छटा हमारे देश की विविधता और एकजुटता को प्रदर्शित करते हैं। यह बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का माध्यम भी है।
समारोह में नर्सरी से लेकर जूनियर तक के बच्चों ने गढ़वाली, पंजाबी और राजस्थानी के अलावा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। वहीं उन्होंने योगासनों की क्रियाओं को प्रदर्शन कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। इस दौरान प्रबंधक अमित जयसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव, बॉलीवुड एक्टर प्रेम उनियाल, मास्टर सिद्धांत शर्मा, गायक धूम सिंह रावत, अभिनेत्री शिवानी भंडारी, समाजसेवी कुसुम जोशी, पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगलान, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, डॉ. गौरव भल्ला, प्रधानाचार्य रीना जयसवाल, शिक्षिका सुमन भट्ट, भूमिका जायसवाल आदि मौजूद थे।