अपराधऋषिकेश

Ankita Murder Case: गुस्साई भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा

गंगाभोगपुर स्थित रिजॉर्ट में की तोड़फोड़, पुलिस वाहन के शीशे भी टूटे

Ankita Murder Case: ऋषिकेश। यमकेश्वर प्रखंड के गंगाभोगपुर स्थित वंतरा रिजॉर्ट से गायब रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के केस का आज पुलिस ने खुलासा किया। जिसके बाद गंगाभोगपुर में भीड़ ने पहले रिजॉर्ट पर पथराव किया। उसके बाद आरोपियों को कोर्ट ले जाने वाले वाहन को रोककर तीनों आरोपियों की जमकर कुटाई की। इस दौरान पुलिस के वाहन के शीशे टूटने की भी खबर है।

लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा आज संदिग्ध हालातों में गायब रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में रोष फैल गया। गंगाभोगपुर में आक्रोशित भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने रिजॉर्ट पहुंचकर पथराव कर उसके शीशे तोड़ डाले। इसीबीच आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय कौड़िया के पास भीड़ ने पुलिस वाहन को रोक डाला, और आरोपियों को जमकर पीटा।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कस्टमर से संबंध बनाने के लिए की बात से अंकिता इंकार करने पर उनका उससे झगड़ा हुआ। इसके बाद वह उसे घुमाने के बहाने से साथ ले गए। शराब के नशे में उनका फिर से अंकिता से झगड़ा हुआ। इसबीच मारपीट के दौरान उन्होंने उसे चीला शक्तिनहर में फेंक दिया। एक दिन बाद उन्होंने ही अंकिता की गुमशुदगी की सूचना राजस्व पुलिस को दी।

दो दिन पहले इस केस को राजस्व से रेगुलर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया। आज पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी। आरोपियों में रिजार्ट के मालिक पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी आर्यनगर हरिद्वार, प्रबंधक सौरभ भास्कर, सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता शामिल हैं।

उधर, इस मामले के खुलासे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही हैं कहा कि आरोपी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, क्षेत्रीय जनता आरोपियों के खिलाफ यूपी के सीएम योगी की तर्ज पर बुल्डोजर कार्रवाई की मांग भी उठाने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button