![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/10/11-oct-22-rishikesh-youva-Nyay-Sangharsh-Samiti.jpg)
Rishikesh News: ऋषिकेष। युवा न्याय संघर्ष समिति ने अंकित भंडारी हत्याकांड और युवाओं को उनका हक दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने सरकार से अंकिता मामले में कथित वीआईपी और विधानसभा बैकडोर मामले में पूर्व स्पीकर को बर्खास्त करने की मांग उठाई है।
म्ंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे युवा न्याय संघर्ष समिति से जुड़े लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अंकित भंडारी के परिजनों को न्याय देने और विधानसभा भर्ती घोटाले केस में पार्व स्पीकर और वर्तमान मंत्री अग्रवाल की गिरफ्तारी के मांग की है। साथ अकिता भंडारी प्रकरण में वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की भी मांग की है।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद हटवाल ओर दीपक जाटव ने रोष जताया कि जांच एजेंसी अभी तक अंकिता पर जिस वीआईपी के लिए दबाव बनाया जा रहा था, उसका नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है। उन्होंने विधानसभा बैकडोर भर्ती पर कहा कि एक तरफ युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया है, दूसरी तक नौकरी लगाने वाले को बख्शा जा रहा है।
मौके पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, पार्षद राकेश सिंह, विजयपाल सिंह रावत, मोहन सिंह असवाल, सुरेन्द्र नेगी, जितेंद्रपाल पाठी, गौरव राणा, हिमांशु रावत, शेर सिंह रावत, ग्राम प्रधान विजय पाल जेठुडी, संजय पोखरियाल, हरि राम वर्मा, राजेंद्र गैरोला, कुसुम जोशी, प्रतिमा जोशी, प्रभा जोशी, बृजपाल राणा, अभय वर्मा, नीरज चमोली, प्रवीण जाटव, योगिता भंडारी, चन्दन सिंह पंवार, आदि मौजूद रहे।