
ऋषिकेश। अंग्वाल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उपजिला राजकीय चिकित्साल को सक्शन मशीन दान की गई। इस अवसर पर सीएमएस डॉ प्रदीप चंदोला ने संस्था का आभार जताया।
राजकीय चिकित्सालय में अंग्वाल वेलफेयर सोसइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी रामेश्वर दास, संस्था से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता सरोज डिमरी ने सीएमएस डॉ. प्रदीप चंदोला को सक्शन मशीन भेंट की।
डॉ. चंदोला ने कहा कि अस्पताल को सक्शन मशीन मिलने से मरीजों के उपचार में आसानी होगी। उन्होंने संस्था के प्रयास की सराहना भी की। वहीं सरोज डिमरी ने संस्था की ओर से आगे भी सामाजिक कार्यों को जारी रखने की बात कही।
मौके पर विशिष्ट अतिथि आरएसएस के प्रांतीय पदाधिकारी दिनेश सेमवाल, मनोरमा उनियाल, रजनी कोठारी, रेखा मिश्रा, संदीप शास्त्री, दिनेश कोठारी, विनोद कोठारी, रीना शर्मा, सुरेश सकलानी, दिगम्बर नौटियाल, राजपाल ठाकुर, श्रेष्ठ कोठारी, दिनेश कुमार मुद्गल, आशीष नौटियाल, डॉ. प्रीति बाला, इंद्रावती, भगवती सेमवाल आदि मौजूद रहे।