रायवाला ग्रामसभा में बढ़े हुए पेयजल बिलों को लेकर रोष

ऋषिकेश। ग्रामसभा रायवाला के ग्रामीणों ने अर्ध नगरी जल योजना और बढ़े हुए पेयजल बिलों की समस्या के समाधान की मांग की है। चेताया कि समस्या का निराकरन नहीं होने पर गांव में अर्ध नगरी जल योजना का पूरजोर विरोध किया जाएगा।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला की मौजूदगी में आयोजित एक बैठक के दौरान ग्रामीणों का कहना था कि गांव में अर्ध नगरी जल योजना को जबरन थोपा जा रहा है। जबकि आसपास के गांवों में यह योजना नहीं है। कहा कि यहां न सीवर और न ही कोई शहरी सुविधा है। बावजूद इसके इस योजना के तहत हजारों रुपये के बिलों की वसूली के राजस्व विभाग के नोटिस जारी किए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में जल संस्थान द्वारा इस योजना को हर घर जल योजना के तहत ग्रामीणों की एक समिति बनाकर संचालित करने की जानकारी दी गई थी। इसके लिए समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण तक दिया गया। अब जानकारी मिली कि यह योजना ही बदली हुई है।
मामले में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि एक तरफ हर घर जल योजना में एक रुपये में कनेक्शन दिए जा रहे हैं, दूसरी ओर रायवाला ग्रामसभा में अर्ध नगरी जल योजना को जबरन थोपा जा रहा है। जिसके लिए कोई गजट नोटिफिकेशन तक जारी नहीं किया गया है। रमोला ने इसबीच संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्या के समाधान की मांग की।
ग्रामीणों के साथ ही रमोला ने चेताया कि यह योजना रायवाला ग्रामसभा से नहीं हटाई गई, तो वह न्यायालय के साथ ही आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग और सरकार की होगी।
बैठक में भगवती सेमवाल, प्रकाश पांडेय, उमा देवी, भारती देवी, कम्मो देवी, गुड्डी देवी, गुड्डी चौहान, तुलसी पांडे, ओमप्रकाश पांडे, संदीप खंतवाल, गणेश कंसवाल, संजय सिंह, शंकर, रामकुमार, जयपाल चौहान, छवि सिंह, लक्ष्मी, दीपक आदि मौजूद रहे।