
ऋषिकेश। रेडफोर्ट इंटरनेशन पब्लिक स्कूल की छात्रा हिना थापा दिल्ली में 41वीं नॉर्थ जोन पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता में 10 राज्यों की टीमें शामिल होंगी। आज खेलप्रेमियों ने हिना को प्रोत्साहन और जीत के लिए शुभकामनाएं देकर दिल्ली रवाना किया।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने बताया कि तुगलकाबाद नई दिल्ली में हरियाणा राइफल एसोसिएशन और राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन द्वारा नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें की 10 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
बताया कि उत्तराखंड से रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 8वीं की छात्रा हिना का उत्तराखंड से चयन हुआ है। जिसके लिए हिना आज दिल्ली रवाना हो चुकी है। बताया कि हिना ने इससे पहले सितंबर में जसपाल राणा शूटिंग अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाइंग राउंड में 318 पॉइंट लेकर नॉर्थ जोन के लिए चयनित हुई। वह रेडफोर्ट ट्रिगर अकादमी ऋषिकेश में सिल्वर मेडल भी हासिल कर चुकी है।