![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/12/suicide-1.jpg)
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) में कार्यरत एक नर्सिंग ऑफिसर का शव संदिग्ध परिस्थितयों में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर नर्सिंग अफसर का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार विस्थापित क्षेत्र आमबाग स्थित एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक युवती द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को अपार्टमेंट के एक रूम में प्रतिभा (26) निवासी सत्य विहार दिल्ली का शव चुन्नी के सहारे पंखे से लटका मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि प्रतिभा और उसकी बहन प्रीति एम्स में नर्सिंग अफसर हैं। दोनों साथ रहती थी। प्रीति गुरुवार को नाइट ड्यूटी के लिए गई थी। शुक्रवार सुबह लौटने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसे अनेहानी की आशंका हुई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक दरवाजा खोला।
पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। नर्सिंग अफसर की मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस मामले मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।