
ऋषिकेश। हिंदी दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हिंदी के साहित्यकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज में हिंदी अध्यापिका सुशीला बर्थवाल, साहित्यकार डॉ सुनील थपलियाल, प्रबोध उनियाल और अशोक क्रेजी को शॉल और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
अग्रवाल ने कहा कि 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। जिसके बाद वर्ष 1953 से राजभाषा प्रचार समिति द्वारा इस दिन को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा। कहा कि हिन्दी न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों में बोली जाती है, बल्कि इसे विश्व के अनेक देशों में भी अपनाया गया है।
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में डिजिटल युग के साथ-साथ हिन्दी का प्रचलन भी बढ़ा है। यह दिवस हिंदी भाषा के महत्त्व को दर्शाता है। हिंदी दिवस न केवल हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, गणेश रावत, सुमित पंवार, दीपक बिष्ट, राजेश जुगलान, राहुल अग्रवाल, राजेश कुमार, माधवी गुप्ता, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, संजीव पाल, अखिलेश मित्तल, मोहित शर्मा, चंदू यादव, सुजीत यादव, सुमित सेठी, गुड्डी कलुड़ा, सुधा असवाल, निवेदिता सरकार आदि मौजूद रहे।