ऋषिकेशसियासत

Rishikesh: जीत के बाद जनता की आवाज बनकर करूंगा काम: दीपक प्रताप

• कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने गंगा विहार और चंद्रेश्वरनगर में किया जनसंपर्क

Local Body Election : ऋषिकेश। नगर निगम में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने अलग-अलग वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि जीत के बाद वह जनता की आवाज बनकर काम करेंगे।

सोमवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड नंबर 17 गंगा विहार और वार्ड नंबर 01 चंद्रेश्वर नगर में डोर टू डोर कैंपेन किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की। साथ ही कांग्रेस के विकासशील एजेंडें को उनसे साझा किया।

दीपक प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से जनता की भलाई के लिए काम किया है। नगर निगम चुनाव में जीत के बाद उनकी प्राथमिकता जनसमस्याओं का समाधान करना रहेगा। कहा, हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य शहर की समृद्धि और ऋषिकेश को एक बेहतर व सुविधाजनक शहर बनाना है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद उनकी पूरी टीम जनता की सेवा में समर्पित रहेगी। कोई भी समस्या हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कांग्रेस के घोषणापत्र को भी साझा किया। जिसमें स्वच्छता, जलापूर्ति, सड़क व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के विषयों को शामिल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button