Rishikesh: श्यामपुर के ‘आदित्य’ ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने किया आदित्य और परिजनों का अभिनंदन

ऋषिकेश 05 मार्च 2024। ग्रामसभा श्यामपुर निवासी आदित्य रयाल ने इंडियन मिलिट्री कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में कामयाब होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस सफलता की खबर लगने पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने आदित्य और उनके परिजनों अभिनंदन किया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि नेशनल इंडियन मिलिट्री कॉलेज में प्रवेश के लिए उत्तराखंड में केवल दो सीटें थी। श्यामपुर निवासी छात्र आदित्य रयाल ने कॉलेज में प्रवेश के लिए सभी स्वास्थ्य और शारीरिक परीक्षणों को पास कर कामयाबी हासिल की।
रमोला ने बताया कि आदित्य के पिता मनोहरी प्रसाद रयाल भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में आदित्य ने यह मुकाम हासिल किया है। आदित्य की यह कामयाबी ग्रामसभा के साथ ऋषिकेश क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है। कहा कि आदित्य की सफललता निश्चित ही दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा बनेंगी।
कांग्रेस नेता ने श्यामपुर स्थित आदित्य के घर पहुंच कर उसके साथ परिजनों का भी माला और शॉल से स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुडी, प्यार सिंह पुंडीर, आदित्य के दादा रामप्रसाद रयाल, दादी बुग्गी देवी, पिता मनोहरी प्रसाद रयाल, माता अंजना रयाल समेत अन्य परिजन भी मौजूद रहे।