चंद्रभागा क्षेत्र में चला अतिक्रमण पर डंडा, झोपड़ियां ध्वस्त

ऋषिकेश। चंद्रभागा क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान गंगा किनारे बने 20 से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया।
शनिवार को एसडीएम योगेश कुमार और नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग व नगर निगम की टीम मयफोर्स के मौके पर पहुंची। निरीक्षण के बाद टीम ने एक छोर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। टीम को मौके पर देखकर यहां रह रहे लोगों खुद ही अपना सामान समेटते नजर आए।
इस दौरान टीम ने अतिक्रमण कर बनाई गई झोपड़ियों से निकलने वाला सीवर सीधे गंगा नदी में प्रवाहित दिखा। बताया गया कि जिलाधिकारी को इस बारे पूर्व से ही शिकायतें मिली रही थीं। जिसके चलते डीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
डीएम सविन बंसल का कहना है कि गंगा नदी की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। कहा कि अतिक्रमण, अवैध निर्माण या सीवर व कचरा निस्तारण से संबंधित अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभागों को लगातार निगरानी और रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त बिनवाल ने बताया कि इस क्षेत्र की नियमित सफाई कराई जा रही है। आगे अतिक्रमण रोकने के लिए चिन्हांकन कर निगरानी बढ़ाई जाएगी।



