Rishikesh: नीट परीक्षा में सफ़ल ‘आयनेश’ को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश। यूजीसी नीट परीक्षा में सफल गुमानीवाला के छात्र आयनेश रतूड़ी को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने सम्मानित किया। आयनेश ने ऑल इंडिया में 30,823 रैंक प्राप्त कर एमबीबीएस में स्थान बनाया है।
बुधवार को गुमानीवाला स्थित आयनेश रतूड़ी के घर पर पहुंचे जयेन्द्र रमोला और साथियों ने उन्हें और उनके परिजनों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। रमोला ने बताया कि श्याम रतूड़ी व प्रीति रतूड़ी के पुत्र आयनेश ने यूजीसी नीट परीक्षा में 38,823 रैंक प्राप्त कर माता-पिता और ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।
रमोला ने बताया कि आयनेश के माता-पिता शिक्षक और बड़ी बहन वेटेनरी डाक्टर हैं। आयनेश ऑनलाइन नीट की तैयारी कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। मौके पर कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं, समाजसेवी टीका राम पूर्वाल, आदित्य, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।