Rishikesh: खैरीकंला में लगी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ की चौपाल

ऋषिकेश। ग्रामसभा खैरीकलां में कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत आयोजित चौपाल में महिलाओं ने योजना से जुड़ी समस्याओं और अधिकारों पर चर्चा की।
इस अवसर पर पूर्व बीडीसी कृष्णा जयेंद्र रमोला और ग्राम प्रधान शबनम देवी ने कहा कि मनरेगा योजना निर्धन ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा है। मगर, मौजूदा भाजपा सरकार इस योजना को खत्म कर रही है। कहा कि योजना को बचाने के लिए कांग्रेस लगातार संघर्षरत है।
मौके पर कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार, रजनी देवी, रंजना देवी, मधु देवी, सुमन रावत, राजेश्वरी देवी, नेत्रपाल शर्मा, दीपक कुमार, सुशील खर्कवाल, मंजू देवी, हरपाल सिंह राणा, संगीता देवी, माधुरी खर्कवाल, तनु देवी, तनुजा, वीना पंवार, शोभा पंवार, गिरजा देवी, शिवानी रावत, अनिल रावत, गीता रावत, अंबिका पंवार, पवन पंवार, उर्मिला कलुड़ा, राजेश्वरी बिष्ट, मधु, राजेश्वरी पंवार, सरिता देवी, सुशीला पंवार, सविता रावत, विनीता पंवार, विक्रम रावत, पप्पू रांगड़, राहुल, कमला देवी, किरण देवी, गंगा देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।



