Rishikesh: गुरुद्वारा परिसर में 11 जनवरी को लगेगा स्वास्थ्य शिविर
गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों की रूपरेखा तय

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर इसवर्ष भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को गुरुद्वारा परिसर में गुरुद्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा की अध्यक्षता में नगरवासियों के साथ आयोजित बैठक में प्रकाश पर्व और वार्षिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा तय की गई। ट्रस्ट के अनुसार गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व 27 दिसंबर को परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 11 जनवरी 2026 को रविवार के दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में आयोजित होगा। बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में विभिन्न स्वास्थ्य जांच सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
बिंद्रा ने बताया कि शिविर में ब्रेस्ट स्क्रीनिंग, आधुनिक मशीनों से सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं कोल्पोस्कोपी की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही आवश्यकतानुसार एक्स-रे, ईसीजी, लीवर फ़ंक्शन टेस्ट सहित अन्य जांचें भी की जाएंगी। मरीजों को दवाइयां ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। रक्तदान करने के इच्छुक लोगों के लिए भी विशेष व्यवस्था रहेगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि शिविर के लिए 6 से 9 जनवरी तक हरदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में किया पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से समय पर पंजीकरण कराने और शिविर का लाभ उठाने के साथ ही प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।
बैठक में पूर्व महापौर अनीता ममगाईं, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, अमृतलाल कालड़ा, वीरेन्द्र शर्मा, मंगा सिंह, महंत सर्वेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।



