उत्तराखंड

Dehradun: प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने संभाला चार्ज

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया। निर्वतमान अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नई कार्यकारिणी को कागजात और चाबी सौंपने की कार्यवाही पूरी की गई।

रविवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित समारोह के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाईं, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट समेत नई कार्यकारिणी ने कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने वर्तमान अध्यक्ष अजय राणा, निवर्तमान महामंत्री ओपी बेंजवाल ने वर्तमान महामंत्री विकास गुसाईं व निवर्तमान सम्प्रेक्षक विनोद पोखरियाल ने वर्तमान कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट को चाबी और कागजात सौंपे। साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी को स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए।

इस अवसर पर अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित कर क्लब और सदस्यों के हित में कार्य किए जाएंगे। इसके लिए सभी वरिष्ठ सदस्यों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा। चुनाव अधिकारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कार्यकारिणी को कही पर भी हमारे मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी उसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।

समारोह में वर्तमान कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दयाशंकर पांडेय, बालम सिंह तोपवाल, प्रवीन बहुगुणा, भगवती प्रसाद कुकरेती, फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज सभी का आभार जताया।

मौके पर निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, नलिनी गोसाईं, सदस्य कार्यकारिणी सोबन सिंह गुसाईं, गिरिधर शर्मा, राजकिशोर तिवारी, राजेश बड़थ्वाल समेत क्लब के वरिष्ठ सदस्य राघवेश पांडे, तिलक राज, पवन नेगी, अंबुज शर्मा, आशीष उनियाल, इंद्रभूषण बडोनी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button