एजुकेशन

जनजागरण के उद्देश से नगर में निकली भव्य संस्कृत शोभायात्रा

शुभारंभ मेयर अनिता ममगाईं और समापन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया

Sanskrit Shobha Yatara : ऋषिकेश। संस्कृत भाषा के प्रति जनजागरूकता को लेकर संस्कृत विद्यालयों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में संस्कृत विद्यालयों छात्रों के साथ ही सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। शोभायात्रा का शुभारंभ मेयर अनिता ममगाईं और समापन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।


मंगलवार सुबह झंडा चौक पर मेयर अनिता ममगाईं, संयुक्त यात्रा रोटेशन समिति अध्यक्ष संजय शास्त्री, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी और महंत विनय सारस्वत ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणीघाट पर संपन्न हुई। मेयर ममगाईं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।


समापन पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार संस्कृत भाषा के विकास के प्रति कटिबद्ध है। इसके उन्नयन के लिए भविष्य में और अधिक कार्य किए जाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान संस्कृत भाषा का जिक्र किया था।


शोभायात्रा में संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिनियों ने प्रतिभाग किया। मौके पर डॉ. जनार्दन कैरवान, सुभाष चन्द्र डोभाल, शान्ति प्रसाद मैठाणी, शिव कुमार गौतम, दिनेश सती, इंद्रकुमार गोदवानी, डॉ. ओमप्रकाश पूर्वाल, सुरेंद्र भट्ट, विनायक भट्ट, डॉ. गिरीश पांडे, डॉ. राधामोहन दास, विजय जुगलान, नवीन भट्ट, विपिन बहुगुणा, मनोज कुमार द्विवेदी, सुशील नौटियाल, जितेंद्र भट्ट, शांति प्रसाद डंगवाल, कामेश्वर लसियाल, मणिराम पैन्यूली, गंगाराम व्यास, नरेंद्र सकलानी, पुरुषोत्तम कोठारी, सुरेश पंत, भानुप्रकाश उनियाल, रामकृष्ण कोठियाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button