जनसुनवाईः शिकायतकर्ता अपनी शिकायत खुद लेकर आएं: DM

Public Hearing Dehradun: देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 96 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें भूमि विवाद, सीमांकन, वृद्वावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, भूमि मुआवजा, भूमि अभिलेखों में सुधार, अतिक्रमण, ऋण माफी, पेयजल, विद्युत संबंधी शिकायतें शामिल थी। डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने और शिकायतकर्ता को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
डीएम सोनिका ने फरियादियों अपनी शिकायतों के संबंध में स्वयं मिलने की अपील की। अधिकारियों को भी किसी अन्य को शिकायतकर्ता से ही आवेदन देने के लिए कहने को निर्देश दिए। जनसुनवाई में डोईवाला दुधली में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में एसडीएम कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही भूमि के संबंध में वन विभाग, राजस्व विभाग को संयुक्त निरीक्षण करन को कहा।
सेलाकुई में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण और विकासनगर अंतर्गत भूमि संबंधी प्रकरणों पर पर एसडीएम को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। हरिपुरकला में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा संपति पर कब्जे के मामले में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को जांच व कार्यवाही को कहा। एक फरियादी की शिकायत कि उनको वर्ष 1986 में नसबंदी स्कीम में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत भूमि पट्टे आवंटित किए गए किंतु नाम दर्ज नहीं हुआ, जिस पर उपजिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
चकराता में मोटर मार्ग पर अतिक्रमण प्रकरण में उप जिलाधिकारी चकराता व लोनिवि अधिकारियों संयुक्त निरीक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। भनियावाला में भूमि विस्थापन व मुवावजा संबंधी शिकायत पर उप जिलाधिकारी डोईवाला, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को प्रकरण को देखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। डालनवाला क्षेत्र में संपति पर कब्जा करने और मारपीट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पुलिस ंको दिए गए।
जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, उप जिलाधिकारी सदर नंदन कुमार (आईएएस), नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी हरिगिरी गोस्वामी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला पंचायती राज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार, सिंचाई, लोनिवि, पेयजल, जल संस्थान, समाज कल्याण आदि के अधिकारी मौजूद रहे।