Rishikesh: बसंतोत्सव पर रक्तदान का नया कीर्तिमान
विशाल रक्तदान शिविर में इसवर्ष 428 यूनिट रक्त एकत्रित

ऋषिकेश। बसंतोत्सव 2026 के तीसरे दिन भरत मंदिर के स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में नया रिकॉर्ड कायम हुआ। शिविर में कुल 428 यूनिट रक्तदान हुआ, जो पूर्व में बने 407 यूनिट के अपने ही रिकॉर्ड से अधिक रहा। यह आयोजन सामाजिक सहभागिता और मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
बुधवार को झंडा चौक स्थित भरत मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में विभिन्न संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एम्स ऋषिकेश द्वारा 123 यूनिट, हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा 126 यूनिट और परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 179 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। 
शिविर की सफलता पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। कहा कि सभी के सहयोग से यह कीर्तिमान संभव हो सका। पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है और यह सीधे किसी का जीवन बचाता है।
वहीं लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि एक बार का रक्तदान चार लोगों की जान बचाने में सहायक होता है, विशेषकर दुर्घटनाओं में घायलों को रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है।
मौके पर हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, रवि शास्त्री, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, प्रवीण रावत, विवेक शर्मा, रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल, अशोक अग्रवाल, आशु रणदेव, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, केएल दीक्षित आदि मौजूद रहे।



