Rishikesh: 15 लाख की ज्वेलरी समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार
Crime News Rishikesh : ऋषिकेश। बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने करीब 15 लाख के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस की जानकारी के मुताबिक 01 अक्टूबर को अरुण रवि एएनएस एम्स द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 11 अगस्त से गांव गए उनके दो प्रशांत ने अपने लक्कड़घाट स्थित घर की जिम्मेदारी उन्हें दी थी। 29 अगस्त की शाम जब वह वहां पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा पड़ा था, लॉकर में रखे आभूषण व अन्य सामान गायब था।
एक अन्य मामले में 30 सिंतबर को गुमानीवाला निवासी आनंद सिंह राणा ने अपने घर में चोरी होने की तहरीर दी। बताया कि 22 सितंबर को वह अपने पैतृक गांव गए थे। 23 सिंतबर को पड़ोसी ने उन्हें उनके मकान के ताले टूटे होने और घर में रखे आभूषण व अन्य सामान चोरी होने की सूचना दी।
तीसरी वारदात के अनुसार राजेश कुमार निवासी भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला ने अपनी तहरीर में बताया कि 29 सिंतबर को वह परिवार सहित बहन के घर चले गए थे। 30 सिंतबर की सुबह जब लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। दोनों कमरों की अलमारी तोड़कर आभूषण चोरी हो गए हैं। तीनों ही तहरीरों के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर चोरी की तलाश शुरू की।
पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी कैमरो की फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से वारदातों से जुडी जानकारी हासिल की। जिसमें एक शातिर गिरोह के इन चोरियों में लिप्त होने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने तीन शातिर चोरों को भट्टोंवाला तिराहा से गिरफ्तार कर संबंधित माल बरामद किया।
आरोपियों की पहचान इश्तियाक (54) निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, आशिक (42) और अरशद दोनों निवासी बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनसे 01 गले का हार, 02 मंगलसूत्र, 01 मांग टीका, 04 अंगूठी, 02 जोड़ी कान की टॉप्स, 02 गले की चैन, 01 नथ, 03 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी हाथ के धगुले, 01 मंगलसूत्र और 01 माला बरामद की। जिनकी लगभग कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस टीम केआर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, उप निरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी श्यामपुर, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल कुलदीप, शीशपाल, नीरज, शशिकांत, बिजेंद्र, एसओजी कांस्टेबल नवनीत, जमुना शामिल थे।