नीलकंठ मार्ग पर 3 लोग रास्ता भटके, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू

ऋषिकेश। रात के घने अंधेरे और भारी बारिश के बीच एसडीआरएफ टीम ने वनकर्मियों के साथ नीलकंठ मार्ग पर रास्ता भटके तीन लोगों को राजाजी नेशनल पार्क के घने जंगल से सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक थाना लक्ष्मणझूला से बीती रात SDRF ढालवाला को सूचना मिली कि नीलकंठ मार्ग पर तीन लोग रास्ता भटक गए हैं, उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है। इसके बाद SDRF की टीम तत्काल पशुलोक बैराज पहुंची। टीम ने वनकर्मियों के साथ रणनीति बनाकर और राजाजी पार्क के घने जंगल में भारी बारिश के बीच भटके लोगों की तलाश शुरू की।
पार्क के जंगल में वन्यजीवों और हाथियों के खतरे के बीच टीम ने मूसलाधार बारिश, घनघोर अंधकार और फिसलन भरे कीचड़युक्त रास्तों पर चलकर सर्च ऑपरेशन जारी रखा। टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद जंगल में भटके राहगीरों को खोज निकाला।
रेस्क्यू किए गए लोगों की पहचान हर्ष पुत्र अरविन्द (19 वर्ष) सुशान्त सिटी, करनदीप पुत्र जसविन्दर (19 वर्ष) इन्द्रापुरम कॉलोनी और निखिल वर्मा पुत्र दिनेश कमी (21वर्ष) साठ फुटा रोड़ इन्द्रापुरम कॉलोनी सभी प्रतापपुर मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। सर्च टीम में एसआई पंकज खरोला, अनूप रावत, रमेश चंद्र भट्ट, बली राम शर्मा, अमित सैनी आदि शामिल थे।