ऋषिकेश: धराली आपदा के 3 घायलों का एम्स में चल रहा इलाज

ऋषिकेश। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू किए गए 3 घायलों का एम्स ऋषिकेश के ट्राॅमा सेन्टर में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायलों की हालत में सुधार है। इस बीच स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी एम्स पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।
बुधवार की देर रात उत्तरकाशी से 3 घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया था। तीनों घायलों में दो सेना के जवान राम प्रताप उम्र 42 वर्ष और शिवांशु उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। जबकि तीसरा घायल वीरेन्द्र उम्र 32 वर्ष नेपाली मूल का है।
संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायलों का सघन इलाज चल रहा है। इनमें वीरेन्द्र और शिवांशु को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि राम प्रताप रूम एअर पर हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की कुशल क्षेम पूछने दोपहर के समय क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल भी पहुंचे। वहीं संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने भी घायलों का हालचाल जाना और अधीनस्थ चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए।