ऋषिकेशखेल

Rishikesh: एनडीएस में 27वां अंतर्सदनीय क्रीड़ा महोत्सव शुरू

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) में दो दिवसीय 27वां अंतर्सदनीय क्रीड़ा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया। पहले दिन के खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किए।

बुधवार को श्यामपुर स्थित एनडीएस स्कूल के खेल मैदान में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एयर वेटरन व इंडिया ब्लाइंड फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच नरेश सिंह नयाल ने ओलंपिक ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और पढ़ाई के साथ संतुलन बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम में शब्द गायन और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के अलावा बच्चों ने “वेलकम ड्रिल”, “हूपला ड्रिल” और “डंबल ड्रिल” का प्रदर्शन कर सराहना बटोरी। वहीं इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कप्तान शैफाली रावत ने ब्लाइंड प्लेयर्स को फुटबॉल प्रशिक्षण की लाइव प्रस्तुति दी। खेलों की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों की दौड़ प्रतियोगिताओं के साथ हुई।

मौके पर प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी, डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, सरदार गुरप्रीत सिंह नरवाल, सुनील दत्त काला, संजीव सिंह, सरदार मंजीत सिंह, नीरू अरोड़ा, मुकुल तायल आदि मौजूद रहे।

प्रमुख प्रतियोगिताओं के परिणाम
• ‘डैडी शू रेस’ (कक्षा 2 बालक वर्ग): नैतिक प्रथम, शिवांश द्वितीय, वत्सल तृतीय।
• ‘गारलैंड रेस’ (यू.के.जी. बालिका वर्ग): जियांशी-सानवी प्रथम, निशिका-सीरत द्वितीय, आशी-दियांशी तृतीय।
• ‘बीन बैग रेस’ (एल.के.जी. बालक वर्ग): ऋशांत बिष्ट प्रथम, आरोन राणा द्वितीय, शिवाय भंडारी तृतीय।
• ‘टाई शू रेस’ (कक्षा 3 बालिका वर्ग): आरोही प्रथम, आरोही चौहान द्वितीय, आव्या धस्माना तृतीय।
• 100 मीटर दौड़ (‘ए’ ग्रुप बालक): ऋषभ नेगी स्वर्ण, शिवांश रावत रजत, आर्यन पंवार कांस्य।
• 200 मीटर (‘बी’ ग्रुप बालिका): गीतिका स्वर्ण, रितिक चौधरी रजत, निधि कांस्य।
• 400 मीटर (‘सी’ ग्रुप बालक): अनमोल राणा प्रथम, अनमोल डबराल द्वितीय, सिद्धार्थ बडोला तृतीय।
• 4×100 मीटर रिले (‘बी’ ग्रुप बालक): ध्रुव, एकलव्य, नचिकेता सदन क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!