ऋषिकेशः 22 दावेदारों ने भरे बार चुनाव के लिए पर्चे

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया के तीसरे दिन विभिन्न पदों पर 22 दावेदारों ने नामांकन फार्म जमा किए। नई कार्यकारिणी के लिए 19 दिसंबर को वोटिंग, काउंटिंग और 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण होगी।
शुक्रवार को तहसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन ऑफिस में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया संचालित हुई। इस दौरान अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण और अजय वर्मा ने फार्म जमा किया। उपाध्यक्ष पद पर सुरेश नेगी, नरेंद्र सिंह रांगड़, भूपेंद्र कुकरेती, हरीश कुमार राणा, तारा राणा, सुशील कुमार ने पर्चा भरा।
महासचिव पद पर शैलेंद्र चौहान, अतुल यादव, सुनीता शर्मा, राज कौशिक, अजय कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव पर कृष्णा पांडेय, मीनाक्षी नेगी, कोषाध्यक्ष पर रघुवीर सिंह रावत, आरती मित्तल, विनोद मिश्रा, ऋतु भट्ट, ऑडिटर पद पर हरीश कुमार आजाद, मनीष राजपाल और पुस्तकालयध्यक्ष पद पर लक्षित खरोला ने नामांकन किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि दोपहर 04 बजे तक प्रपत्रों की जांच की गई। 06 दिसंबर को आपत्ति, अपील दर्ज करने और 08 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक आपत्ति निस्तारण की तिथि तय की गई है।



