
ऋषिकेश। रविवार को चंद्रेश्वरनगर स्थित मध महेश महादेव योग आश्रम प्रांगण में द रा फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन की प्रेजिडेंट डॉ. मोनालिसा सिंघल, डॉ. अर्पित सिंघल और समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने किया।
नेगी आई केयर सेंटर के निदेशक डॉ. राजे नेगी ने सहयोगी मनोज नेगी के साथ और डेंटल केयर क्लिनिक की डॉ. साक्षी कांडपाल ने टीम के साथ दो सौ से अधिक रोगियों का निःशुल्क नेत्र व दंत परीक्षण किया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
डॉ. नेगी ने बताया कि लगभग एक दर्जन रोगियों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जिनका ऑपरेशन परमार्थ निकेतन के स्वामी सुखदेवानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल में निशुल्क किया जाएगा। वहीं डॉ. साक्षी कांडपाल ने उपस्थित मरीजों को दांतों को स्वस्थ एवं मजबूत बनाए रखने के लिए आवश्यक जानकारी दी।
डॉ. मोनालिसा सिंघल ने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से क्षेत्र में प्रतिमाह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर उचित इलाज मिल सके। मौके पर शिवा, संगीता राठौर, राहुल राठौर, गोपाल साहू, शालिनी, दीपक बजेठा, प्रिया, कंचन आदि ने सहयोग किया।



