Jobs in Aiims Rishikesh: दून में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित रोजगार मेले में एम्स में फैकल्टी सदस्य और नर्सिंग के 201 पदों पर युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
देश के 45 शहरों समेत देहरादून स्थित सीमाद्वार में केन्द्र सरकार द्वारा दूसरा रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने एम्स के चयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए न केवल प्रयासरत है बल्कि दृढ़ संकल्पित भी है।
एम्स के सेवायोजन विभाग के अनुसार इन पदों 13 फैकल्टी सदस्य और 188 नर्सिंग ऑफिसरों की नियुक्तियां शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि 201 लोगों में से 15 अभ्यर्थिंयों को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कार्यक्रम में और अन्य 186 को उनके पते और ईमेल आईडी के माध्यम से नियुक्ति पर भेजे गए।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अगले एक माह में संस्थान में नियुक्तियां दे दी जाएंगी। मौके पर एम्स के वित्त सलाहकार कर्नल सिद्धार्थ, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, सेवायोजन विभाग के संदीप शर्मा, पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल आदि मौजूद रहे।