
ऋषिकेश। भट्टोंवाला में जय मान चम्फुवा देवता दिव्य दरबार ट्रस्ट की ओर से आयोजित नेत्र व दंत परीक्षण शिविर का 195 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
रविवार को भटटोंवाला स्थित अखिलेश्वर कॉलोनी में निःशुल्क शिविर का शुभारंभ देवता उपासक मंतोष भिग्वान व पुजारी संतोष भिग्वान ने किया। शिविर में नेगी आई केयर ऋषिकेश के संचालक डॉ राजे नेगी और डेंटल केयर क्लिनिक के सर्जन डॉ मनोज कांडपाल ने सहयोगियों के साथ 195 लोगों को परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की।
इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को बदलते मौसम में आंख और दांतो की देखभाल से जुड़ी सलाह भी दी। मंतोष भिग्वान ने कहा कि समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और सेवाएं देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि हर तीसरे महीने क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में मनोज नेगी, राहुल आर्य, विधिति पाहवा, संजू नेगी, रामगोपाल, दीपक माहिल, दयाल सिंह, आराधना, चांदनी देवी आदि ने सहयोग किया।