
ऋषिकेश। कांग्रेस की उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति के प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में 18000 वोटों को वोटर लिस्टों से गलत तरीके से हटाया गया। कहा कि कांग्रेस मताधिकार के लोकतांत्रिक हक के लिए मेरा वोट, मेरा अधिका अभियान जारी रखेगी।
गुरुवार को ऋषिकेश पहुंचे अभिनव थापर का कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों और पार्टीजनों के साथ बैठक की। जिसके बाद मीडिया से बातचीत में थापर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर उत्तराखंड में भी मताधिकार संरक्षण समिति गठित की गई है। 14 अप्रैल को समिति पहले चरण की रिपोर्ट प्रदेश समिति को सौंपी जाएगी।
उन्होंने बताया कि समिति प्रदेश की सभी निकायों में आरटीआई के माघ्यम से मतदाता सूचियों में नाम काटने और बढ़ाए जाने की जानकारी जुटा रही है। यदि नाम काटे जाने की बात सत्य निकलती है, तो पार्टी दोषियों के खिलाफ मांग करेगी।
इस दौरान थापर ने नगर निगम ऋषिकेश चुनाव में 18000 वोटों को काटे जाने का आरोप लगाया। कहा कि एक अकेले मनसा देवी वार्ड में 1700 वोट काटे गए, जिससे चुनाव का नतीजा प्रभावित हुआ। कहा कि समिति इस मामले को प्रदेश में उठाने के साथ ही मतदाताओं के संरक्षण के लिए काम करेगी।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, विजयपाल सिंह रावत, भगवान सिंह पवार, गजेंद्र विक्रम शाही, दीपक प्रताप जाटव, मदन मोहन शर्मा, भगवती प्रसाद सेमवाल, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, नीरज शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, सूरज भट्ट, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मनोज गुसाई, मनीष जाटव, रामकुमार भतालिए, अमित सरीन, आदित्य झा, विक्रम जीत वशिष्ठ, सुमित चौहान, प्रदीप जैन, भूपेंद्र राणा, जगजीत सिंह जग्गी, अमित शाह, गौरव यादव आदि मौजूद थे।