ऋषिकेश
Rishikesh: विस्थापित क्षेत्र में लगेंगी 150 स्ट्रीट लाइट्स

ऋषिकेश। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विस्थापित क्षेत्र में पथ प्रकाश और सामुदायिक भवन की मेंटीनेंस के लिए विधायक निधि से धनराशि देने की घोषणा की।
रविवार को एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है। भविष्य में भी क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान किया जाता रहेगा।
इस दौरान उन्होंने विस्थापित क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए 150 नई लाइटें लगाने और सामुदायिक भवन के फर्श, खिड़की व दरवाजों की मरम्मत के लिए ₹5 लाख की धनराशि देने कीघोषणा की।
मौके पर ग्राम प्रधान सिराई मीना रतूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीषा पड़ियार, जगदम्बा सेमवाल, प्रताप राणा, जगदम्बा रतूड़ी आदि मौजूद रहे।



