Rishikesh: चारधाम यात्रा के लिए एम्स में 150 डॉक्टर ले रहे ट्रेनिंग

Chardham Yatra : ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तराखंड राज्य सरकार और विश फाउंडेशन की पहल पर चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए 150 चिकित्सकों को एम्स में ट्रेनिंग दी जा रही है।
शनिवार को प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने और चुनौतियों से निपटने के लिए चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे यात्रा के दौरान मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा।
प्रशिक्षण डायरेक्टर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि पिछले वर्ष के आंकड़ों के आंकलन कर इस साल और बेहतर योजना तैयार की गई है। इस कार्यक्रम से यात्रा के दौरान आपातस्थितियों में बेहतर मेडिकल ऑफिसर्स और हेल्थ वर्कर्स की टीम का निर्माण होगा। बताया कि एम्स की ट्रॉमा और इमरजेंसी मेडिसिन टीम प्रशिक्षण दे रही है। इमरजेंसी मेडिसिन टीम की अगुवाई डॉ. निधि कैले कर रही हैं।
बता दें कि इसी महीने के आरंभ से जारी वर्कशॉप में अब तक चिकित्सकों के कई बैच प्रशिक्षण ले चुके हैं। मौके पर उपनिदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पाराशर, डॉ. क़मर आजम, डॉ. भास्कर सरकार, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. गिरीश कुमार, प्रो. निशिथ गोविल, डॉ. शांतम पोखरियाल, डॉ. आदित्य चौधरी, डॉ. पुष्पेंद्र कौशिक, महेश देवस्थले, अखिलेश उनियाल, शशिकांत, दीपिका कांडपाल, दिनेश लुहार, वने पाल, गुलशन कुमार, शुभम, शूरवीर सिंह कलूड़ा आदि मौजूद थे।