विधायक निधि से भट्टोंवाला के लिए 15 लाख की घोषणा

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोवाला ग्रामसभा में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की है। कार्यक्रम में अग्रवाल ने राज्य के बजट और केंद्र सरकार की नीतियों से भी अवगत कराया।
ग्रामसभा भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम कर रही है। राज्य का बजट भी इसी सोच के साथ तैयार किया गया है। कहा कि बीते 15 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में में कई विकास कार्य हुए हैं। आगे भी वह क्षेत्रीय विकास के लिए वचनबद्ध हैं।
मौके पर प्रधान दीपा राणा, दिनेश पयाल, उषा कोठारी, पुष्पा ध्यानी, मानवेन्द्र कंडारी, सतपाल राणा, संजय राणा, हरपाल राणा, संजय पोखरियाल, चमन पोखरियाल, कुसुम रमोला, अर्चना व्यास, आशा रावत, उर्मिला, संतोषी राणा, सीमा रमोला, शकुंतला पोखरियाल, भूमीश्वरी सकलानी, ध्रुव सिंह राणा आदि मौजूद थे।