Rishikesh: नालंदा शिक्षण संस्थान में 11वीं की कक्षा का शुभारंभ
इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने को लेकर शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

श्यामपुर/ऋषिकेश। नालन्दा शिक्षण संस्थान को इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने पर देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने विद्यालय में 11वीं विधिवत शुभारंभ किया। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंडारी ने शिक्षकों और मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया।
ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ स्थित नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने के साथ ही शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि कहा कि संस्थान पिछले तीन दशकों से शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रहा है। घोषणा की कि नवीन सत्र में अव्वल छात्र-छात्राओं को वह देवप्रयाग विधानसभा के छात्र-छात्राओं के साथ भारत दर्शन पर ले जाएंगे।
इस अवसर पर एमएलए कंडारी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 21वें स्थान पर रहे साहिल चौहान के साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, नालन्दा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में मानवेंद्र कंडारी, शान्ति प्रसाद थपलियाल, भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला के प्रिंसिपल जेट सिंह चौहान, पूर्व जिपंस सुनीता उपाध्याय, विमला नैथानी, डीएस कंडारी, प्रधानाचार्य जीआईसी खदरी विक्रम सिंह नेगी, सुबोध रावत, इसम सिंह सैनी, पुष्पा कलूड़ा, वीरेन्द्र रयाल, प्रवेश सकलानी, योगिता भट्ट, मनीषा रयाल, पूनम ध्यानी, लवली रतूड़ी, टेक सिंह राणा, दिनेश पंवार आदि मौजूद रहे।