Rishikesh: बार एसोसिएशन चुनाव के लिए बिके 11 नामांकन फार्म

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन पत्र की बिक्री के साथ प्रक्रिया शुरू हो गई है। 19 दिसंबर को मतदान और परिणाम घोषित किया जाएगा।
त्हसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नामांकन फार्मों की बिक्री गई। मुख्य चुनाव अधिकारी चौ. ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि पहले दिन विभिन्न पदो ंके लिए 11 प्रपत्र बेचे गए। बताया कि गुरुवार को भी नामांकन फार्म की बिक्री होगी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अजय वर्मा, उपाध्यक्ष के लिए सुरेश सिंह नेगी, महासचिव के लिए शैलेंद्र चौहान, अतुल यादव, सुनीता शर्मा, सहसचिव के लिए कृष्णा पाण्डेय, मीनाक्षी नेगी, कोषाध्यक्ष के लिए आरती मिततल, रघुवीर सिंह रावत, ऑडिटर के लिए हरीश कुमार आजाद और पुस्तकालयध्यक्ष के लिए लक्षित खरोला ने फार्म खरीदे।



