खुलासाः गुजरात के युवक ने तोड़ी थी दुर्गा मंदिर में मूर्ति
सात वर्षों से था भावनगर गुजरात से गायब, परिजन ऋषिकेश पहुंचे

देहरादून। पुलिस ने पिछले दिनों दूनमार्ग ऋषिकेश स्थित शिवदुर्गा मंदिर में मूर्ति तोड़ने को लेकर खुलासा किया। मंदिर में गुजरात के एक विक्षिप्त युवक ने मूर्ति तोड़ी थी। युवक पिछले सात वर्षों से अपने घर से लापता चल रहा है। पुलिस ने वादी पक्ष की सहमति से कानूनी कार्यवाही के बजाए युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को शिव दुर्गा मन्दिर के प्रबंधक द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि 70 वर्ष पुराने शिव दुर्गा मन्दिर में 10 जनवरी को किसी ने मूर्ति को पत्थर से खंडित कर दिया। पुलिस ने धार्मिक मामला होने के चलते केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की। जिसके लिए चार टीम बनाई गई।
जांच टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को अपने संरक्षण में लिया। पूछताछ के दौरान युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात सामने आई। युवक की पहचान नयन कुमार पुत्र जगदीश भाई निवासीः भावनगर गुजरात के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया। परिजनों ने बताया कि वह सात साल पहले गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी भावनगर थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया कि उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं होने पर उपचार चलाया गया था।
पुलिस ने वादी पक्ष को युवक के परिजनों से मिलाया और युवक के विक्षिप्त होने की जानकारी दी। जिस पर वादी ने मानवीय संवेदना के आधार पर उसके विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही करने और उसे परिजनों को सौंपने पर सहमित जताई।