रानीखेत। शनिवार की सुबह मीना बाजार के दुकानदारों के लिए अशुभ साबित हुई। सुबह सवेरे आग लगने से 10 दुकानें जलकर राख हो गई। आग से करीब 1 करोड़ के नुकसान का अंनुमान है। अग्निकांड का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट को माना जा रहा है।
रानीखेत के सबसे व्यस्ततम मार्केट मीना बाजार में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगने का पता चला। स्थानीय लोगों ने आग पर खुद काबू पाने की कोशिश की। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया। तब तक बाजार में लगभग 10 दुकानों जलकर पूरी तरह से राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में वर्कशॉप, मोबाइल शॉप, फास्ट फूड, सब्जी, हेयर सैलून, टी स्टाल, कंप्यूटर सेंटर, साइकिल आदि की दुकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के अनुसार अभी नुकसान सही आंकड़ा नहीं मिला है। हालांकि दुकानदारों के अुनसार करीब 1 करोड़ तक का नुकसान होने का अंदेशा है।