
रामनगर। भारी के चलते उफनाए धनगढ़ी बरसाती नाले में एक बस के पलटने की खबर है। हादसे में कई यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि बस पानी के बहाव में नहीं बही, वरना हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर स्थित धनगढ़ी नाले को पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। बस अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि बस पानी के बहाव बहने से बच गई। अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकता था। जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
बता दें कि बरसात के दौरान हर साल धनगढ़ी नाले पर वाहनों के आवागमन के दौरान हादसे का अंदेशा बना रहता है। वाहन चालक अक्सर जोखिम उठाकर बसों को नाले के उफान में पार करते हैं। स्थानीय लोगों को नाले पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण पूरा होने का इंतजार है।