ऋषिकेश

Raiwala: नशामुक्ति का संदेश लेकर मिनी मैराथन में दौड़े युवा

रायवाला/ऋषिकेश। लोक कल्याण समिति की ओर से आयोजित द्वितीय रायवाला मिनी मैराथन में युवाओं ने स्वच्छता, नशा मुक्ति और मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।

समिति प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने यह जानकारी दी। बताया कि समिति द्वारा प्रतीतनगर, रायवाला, गौहरीमाफ़ी और खांडगांव के युवाओं के साथ मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन का मकसद युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ ही स्वच्छता और मतदान के प्रति जागरूक करना था। हनुमान चौक प्रतीतनगर से शुरू दौड़ रायवाला के वसंती माता चौक, पोखरियाल चौक, रामलीला चौक, प्राइमरी स्कूल होते हुए वार्ड छह में सम्पन्न हुई।

मिनी मैराथन के बालक वर्ग में सुग्रीव ने पहला, सुनील सिंह दूसरा और विनय चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान समीक्षा रतूड़ी, द्वितीय स्थान ऋषिका, तृतीय स्थान अक्षिता व धैर्य ने प्राप्त किया। समिति ने विजेताओं को मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। समिति ने आयोजन में सहयोग के लिए ऋषिकेश प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, रायवाला पुलिस, मीडियाकर्मी, स्पॉन्सर आदि का आभार जताया।

मौके पर समिति अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी, सदस्य अंजू बडोला, आशीष सेमवाल, नवीन चमोली, रूचि सती, रेखा थपलियाल, महेन्द्र राणा, दिव्या बेलवाल, राजेश जुगलान, रोहित नौटियाल, शंकर दयाल धनाई, संजय पोखरियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, राकेश सेमवाल, हर्षमणि लसियाल, विक्रम तड़ियाल, दिलबर पवार, अल्का, रेखा भंडारी, अनिल, गोविन्द राम चमोली, रोहित नेगी, विशेष तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button