ऋषिकेश
रायवालाः केंद्रीय विद्यालय में समर कोचिंग कैंप शुरू

रायवाला/ऋषिकेश। केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 15 दिवसीय समर कोचिंग कैंप का आज शुभारंभ हो गया। समर कैंप में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
गुरुवार को 15 जून तक चलने वाले समर कोचिंग कैंप का प्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने शुभारंभ किया। बताया कि कैंप में फुटबॉल, खो-खो, ताइक्वांडो, एथलेटिक, बास्केटबॉल, योगा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा कि बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़े, शारीरिक क्षमताओं का के विकास हो इसलिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
मौके पर खेल शिक्षक मनमोहन सिंह नेगी, कामिनी शर्मा, रीवाइक चौहान, केसर सिंह फोनिया, संजय शर्मा, धर्मपाल समेत प्रतिभागी बच्चे मौजूद थे।