
ऋषिकेश। रायवाला स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल का तीसरा स्थापना दिवस सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने अस्पताल की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की।
सोमवार को आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिद्वार जिला प्रचारक राजेश और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के उपसचिव उमाकांत ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हॉस्पिटल की निशुल्क सेवाएं प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने सक्षम लोगों और संस्थाओं से अस्पताल के सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया।
अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रणति दास ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बीते तीन वर्षों में अस्पताल में 2000 से अधिक स्वस्थ शिशुओं का जन्म हुआ है। उन्होंने इसे संस्था के लिए गौरव की बात बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने विभिन्न भाषाओं में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
मौके पर ऋषिकेश के महापौर शंभू पासवान, डॉ. संजय दास (हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट), अश्विनी शर्मा, सुभाष चंचल, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. इंदु शर्मा, डॉ. ज्योति, जिपंस दिव्या बेलवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह नेगी, देवेंद्र सेमवाल, डॉ. निहारिका सिंह, ऋतु नेगी, डॉ. सुरभि, डॉ. आकृति थपलियाल, डॉ. नितिन, उषा रतूड़ी, कंचन, सोनम, पूजा आदि मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी सिंह ने किया।



