सियासत

कांग्रेस में मनोज कुमार बने हरिपुर मंडलम् अध्यक्ष

रायवाला। रायवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला ने ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल की संस्तुति पर मनोज कुमार को हरिपुर मंडलम अध्यक्ष मनोनीत किया।

इस अवसर पर मनोज कुमार ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। कहा कि वह लोकसभा चुनाव में आमजन को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे। पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला ने कहा कि देश का युवा समझ चुका है कि भाजपा मोदी की गारंटी के नाम पर देश की जनता को बरगलाने का कार्य कर रही है। लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को सबक़ सिखाने का काम करेगी।

मौके पर पूर्व अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ग्राम प्रधान साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, आशा सिंह चौहान, मनोज कुमार, गजपाल असवाल, रवि राणा, महिला नेत्री अलका क्षेत्री, राकेश कंडियाल, पंकज रावत, प्रकाश पांडेय, हरभजन चौहान, कमल रावत, संदीप खंतवाल, रोशन व्यास आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button