
Health News : रायवाला/ऋषिकेश 27 मार्च 2024 : पीएम श्री कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ राजे सिंह नेगी ने 403 बच्चों और उनके अभिभावकों की आंखों का परीक्षण किया।
शिविर में नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ राजे सिंह नेगी ने सहयोगी मनोज नेगी के साथ 403 स्कूली बच्चो और उनके अभिवाहको की आंखों को चेकअप किया। डॉ राजे नेगी ने इस दौरान नेत्र रोगों और बचाव को लेकर उन्हें जागरूक भी किया।
डॉ नेगी ने बताया कि आंखों की देखभाल के लिए खानपान में उचित आहार व पोषण जरूरी है। उन्होंने आंखों की सेहत के मद्देनजर बच्चो को टीवी व मोबाइल के कम प्रयोग की सलाह भी दी।
शिविर के आयोजन में प्राचार्य एसके कुशवाहा, शिक्षिका अलका नेगी, शिक्षक डीपी थपलियाल, विकास जोशी, मनमोहन सिंह नेगी, प्रतिभा भंडारी ने सहयोग किया।