सेना की रैली में पूर्व सैनिको की समस्याओं का हुआ समाधान
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/11/20-nov-22-raiwala-army-rally.jpg)
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। भारतीय सेना की ओर से आयोजित रैली में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सैन्य परिवारों के परिजनों की समस्याओं का समाधान किया गया। पूर्व सैनिक रैली में साढ़े 4 सौ से अधिक पूर्व सैनिक और आश्रितों ने प्रतिभाग किया।
रविवार को मिलिट्री स्टेशन में आयोजित पूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ ब्रिगेडियर योगेश बत्रा (कमांडर सिक्स माउंटेन आर्टिलरी ब्रिगेड) और एफडब्लूओ, सिक्स माउंटेन आर्टिलरी ब्रिगेड की अध्यक्ष अंजली बत्रा ने किया। ब्रिगेडियर बत्रा ने कहा कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं और उनके परिजनों की अच्छी देखभाल, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और समस्याओं के समाधान के लिए सेना प्रतिबद्ध है। ऐसी रैलियों का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा।
पूर्व सैनिक रैली में स्टॉलों के माध्यम से प्रतिभागी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को अंशदायी स्वास्थ्य योजना, पुनर्वास से संबंधित योजनाएं, उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड में रजिस्ट्रेशन संबंधित सूचनाएं व पेंशन संबंधी स्पर्श पोर्टल की जानकारियां देने के साथ सहायता की गई।
रैली में रायवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, डोईवाला क्षेत्र से आए 450 से अधिक पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रैली का सभी ने लाभ उठाया।